लैव्यव्यवस्था 26:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 मैं तुम्हें ठुकरा दूँगा, इसलिए तुम अपने दुश्मनों से हार जाओगे।+ तुम्हारे विरोधी आकर तुम्हें पैरों तले रौंद डालेंगे।+ चाहे तुम्हारा पीछा करनेवाला कोई न हो, फिर भी तुम भागोगे।+ यशायाह 30:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 सिर्फ एक के धमकाने से तुम्हारे हज़ार लोग काँप उठेंगे,+पाँच की ललकार सुनकर तो तुम भाग खड़े होगे।तुममें से जो बच जाएँगे वे पहाड़ की चोटी पर अकेले मस्तूल जैसे होंगे,हाँ, पहाड़ी पर लहराते अकेले झंडे जैसे।+
17 मैं तुम्हें ठुकरा दूँगा, इसलिए तुम अपने दुश्मनों से हार जाओगे।+ तुम्हारे विरोधी आकर तुम्हें पैरों तले रौंद डालेंगे।+ चाहे तुम्हारा पीछा करनेवाला कोई न हो, फिर भी तुम भागोगे।+
17 सिर्फ एक के धमकाने से तुम्हारे हज़ार लोग काँप उठेंगे,+पाँच की ललकार सुनकर तो तुम भाग खड़े होगे।तुममें से जो बच जाएँगे वे पहाड़ की चोटी पर अकेले मस्तूल जैसे होंगे,हाँ, पहाड़ी पर लहराते अकेले झंडे जैसे।+