-
लैव्यव्यवस्था 1:15-17पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 याजक उसे वेदी के पास ले जाए और उसका गला नोचे और उसे वेदी पर जलाए ताकि उसका धुआँ उठे, मगर उसका खून वेदी के एक तरफ बहा दिया जाए। 16 उसे चिड़िया के गले की थैली और उसके पर निकाल देने चाहिए और वेदी के पास पूरब की तरफ उस जगह फेंक देना चाहिए जहाँ राख* जमा की जाती है।+ 17 फिर उसे चाहिए कि वह चिड़िया को पंखों के पास से चीरे, मगर उसके दो टुकड़े न करे। इसके बाद याजक उसे वेदी की जलती लकड़ियों पर रखकर जलाए ताकि उसका धुआँ उठे। यह होम-बलि है, आग में जलाकर यहोवा को दिया जानेवाला चढ़ावा, जिसकी सुगंध पाकर वह खुश होता है।
-