-
2 इतिहास 2:4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
4 मैं अपने परमेश्वर यहोवा के नाम की महिमा के लिए एक भवन बनाने जा रहा हूँ ताकि भवन को उसके लिए पवित्र किया जाए, उसके सामने सुगंधित धूप जलाया जाए,+ उसमें लगातार रोटियों का ढेर* रखा जाए+ और सुबह-शाम,+ सब्त के मौकों पर,+ नए चाँद के मौकों पर+ और हमारे परमेश्वर यहोवा के लिए मनाए जानेवाले साल के अलग-अलग त्योहारों पर+ होम-बलियाँ चढ़ायी जाएँ। इसराएल को यह फर्ज़ सदा के लिए निभाना है।
-
-
नहेमायाह 10:32, 33पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
32 हम यह भी वचन देते हैं कि हममें से हरेक अपने परमेश्वर के भवन* में होनेवाली उपासना के लिए हर साल एक-तिहाई शेकेल* देगा।+ 33 इससे उन चीज़ों का खर्च उठाया जाएगा जो सब्त और नए चाँद के दिन चढ़ायी जाती हैं यानी रोटियों के दो ढेर,*+ नियमित तौर पर चढ़ाया जानेवाला अनाज+ और होम-बलियाँ।+ इसके अलावा, साल के अलग-अलग वक्त पर मनाए जानेवाले त्योहारों,+ पवित्र चीज़ों, इसराएल के प्रायश्चित के लिए पाप-बलियों+ और परमेश्वर के भवन के बाकी कामों का खर्च भी इसी से उठाया जाएगा।
-