3अगर कोई शांति-बलि अर्पित करना चाहता है+ और वह मवेशियों में से कोई जानवर देना चाहता है, तो वह चाहे गाय दे या बैल, उसे यहोवा के सामने ऐसा जानवर लाना चाहिए जिसमें कोई दोष न हो।
11 हर महीने* की शुरूआत में तुम यहोवा के लिए इन सारे जानवरों की होम-बलि चढ़ाना: दो बैल, एक मेढ़ा और एक-एक साल के ऐसे सात नर मेम्ने जिनमें कोई दोष न हो।+