गिनती 15:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 लेकिन अगर तुम होम-बलि के लिए या अपनी खास मन्नत पूरी करने की बलि के लिए+ या शांति-बलि के लिए यहोवा को एक बैल अर्पित करते हो,+ गिनती 15:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 साथ ही, तुम आधा हीन दाख-मदिरा का अर्घ भी चढ़ाना।+ इसे आग में जलाकर यहोवा के लिए अर्पित करना ताकि उसकी सुगंध पाकर वह खुश हो।
8 लेकिन अगर तुम होम-बलि के लिए या अपनी खास मन्नत पूरी करने की बलि के लिए+ या शांति-बलि के लिए यहोवा को एक बैल अर्पित करते हो,+
10 साथ ही, तुम आधा हीन दाख-मदिरा का अर्घ भी चढ़ाना।+ इसे आग में जलाकर यहोवा के लिए अर्पित करना ताकि उसकी सुगंध पाकर वह खुश हो।