11 हर महीने* की शुरूआत में तुम यहोवा के लिए इन सारे जानवरों की होम-बलि चढ़ाना: दो बैल, एक मेढ़ा और एक-एक साल के ऐसे सात नर मेम्ने जिनमें कोई दोष न हो।+
14 हर जानवर के साथ अर्घ भी चढ़ाना: हर बैल के साथ आधा हीन दाख-मदिरा,+ मेढ़े के साथ एक-तिहाई हीन दाख-मदिरा+ और नर मेम्ने के साथ एक-चौथाई हीन दाख-मदिरा।+ यह मासिक होम-बलि है जो तुम साल के हर महीने के पहले दिन चढ़ाया करना।