-
व्यवस्थाविवरण 3:19, 20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
19 सिर्फ तुम्हारे बीवी-बच्चे और तुम्हारे जानवर (मैं जानता हूँ कि तुम्हारे पास जानवरों के बहुत बड़े-बड़े झुंड हैं) उन शहरों में रह जाएँ जो मैंने तुम्हें दिए हैं, 20 जब तक कि यहोवा तुम्हारे भाइयों को चैन नहीं देता जैसे तुम्हें दिया है और वे भी यरदन के पार वह इलाका अपने अधिकार में न कर लें जो तुम्हारा परमेश्वर यहोवा उन्हें देनेवाला है। फिर तुममें से हरेक अपनी-अपनी ज़मीन में लौट सकता है जो मैंने तुम्हें दी है।’+
-
-
यहोशू 1:14, 15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 तुम्हारे बीवी-बच्चे और तुम्हारे जानवर यरदन के इस पार* के इलाके में ही रहें, जो मूसा ने तुम्हें दिया है।+ लेकिन तुम सब वीर योद्धा+ अलग-अलग दल बाँधकर अपने भाइयों से पहले नदी के उस पार जाना।+ तुम तब तक उनकी मदद करना 15 जब तक कि यहोवा उन्हें चैन नहीं देता जैसे तुम्हें दिया है और जब तक वे उस देश पर अधिकार नहीं कर लेते जो तुम्हारा परमेश्वर यहोवा उन्हें देनेवाला है। इसके बाद तुम वापस आकर अपने इलाके में बस जाना जो यहोवा के सेवक मूसा ने तुम्हें यरदन के इस पार पूरब में दिया है।’”+
-