निर्गमन 13:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 इसलिए परमेश्वर उन्हें उस लंबे रास्ते से ले गया जो लाल सागर के पासवाले वीराने से होकर जाता है।+ और जब इसराएली मिस्र से निकले तो वे सेना-दलों की तरह एक अच्छे इंतज़ाम के मुताबिक निकले।
18 इसलिए परमेश्वर उन्हें उस लंबे रास्ते से ले गया जो लाल सागर के पासवाले वीराने से होकर जाता है।+ और जब इसराएली मिस्र से निकले तो वे सेना-दलों की तरह एक अच्छे इंतज़ाम के मुताबिक निकले।