गिनती 34:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 इसके अलावा, तुम हर गोत्र से एक प्रधान लेना जो ज़मीन का बँटवारा करने में तुम्हारी मदद करेंगे।+ व्यवस्थाविवरण 32:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 जब परम-प्रधान ने सब जातियों को उनकी विरासत दी,+जब उसने आदम की संतानों* को एक-दूसरे से अलग किया,+तब उसने इसराएलियों की तादाद को ध्यान में रखते हुएसब जातियों की सरहदें तय कीं।+ यहोशू 19:51 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 51 यह सब विरासत की वह ज़मीन थी जिसे याजक एलिआज़र, नून के बेटे यहोशू और इसराएल के सभी गोत्र के कुलों के मुखियाओं ने शीलो+ में यहोवा के सामने, भेंट के तंबू के द्वार+ पर चिट्ठियाँ डालकर बाँटा था।+ इस तरह उन्होंने देश को बाँटने का काम खत्म किया। प्रेषितों 17:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 26 उसने एक ही इंसान से+ सारे राष्ट्र बनाए कि वे पूरी धरती पर रहें+ और उनका वक्त ठहराया और उनके रहने की हदें तय कीं+
8 जब परम-प्रधान ने सब जातियों को उनकी विरासत दी,+जब उसने आदम की संतानों* को एक-दूसरे से अलग किया,+तब उसने इसराएलियों की तादाद को ध्यान में रखते हुएसब जातियों की सरहदें तय कीं।+
51 यह सब विरासत की वह ज़मीन थी जिसे याजक एलिआज़र, नून के बेटे यहोशू और इसराएल के सभी गोत्र के कुलों के मुखियाओं ने शीलो+ में यहोवा के सामने, भेंट के तंबू के द्वार+ पर चिट्ठियाँ डालकर बाँटा था।+ इस तरह उन्होंने देश को बाँटने का काम खत्म किया।
26 उसने एक ही इंसान से+ सारे राष्ट्र बनाए कि वे पूरी धरती पर रहें+ और उनका वक्त ठहराया और उनके रहने की हदें तय कीं+