-
लैव्यव्यवस्था 25:32-34पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
32 जहाँ तक लेवियों के घरों की बात है जो उनके शहरों में हैं,+ वे उन्हें बेचने के बाद कभी-भी वापस खरीद सकते हैं। यह हक उनके पास हमेशा के लिए रहेगा। 33 अगर एक लेवी शहर में अपना बेचा हुआ घर वापस नहीं खरीदता, तो छुटकारे के साल उसे वह घर वापस दे दिया जाएगा+ क्योंकि इसराएलियों के बीच लेवियों के शहरों में जितने भी मकान हैं, वे लेवियों की अपनी जायदाद हैं।+ 34 मगर किसी लेवी को अपने शहरों के आस-पास के चरागाह की कोई भी ज़मीन नहीं बेचनी चाहिए,+ क्योंकि यह लेवियों की हमेशा की जागीर है।
-