2 “इसराएलियों को हिदायत दे कि जो देश उन्हें विरासत में मिलनेवाला है, उसमें से कुछ शहर वे लेवियों को दें ताकि लेवी उनमें रह सकें।+ साथ ही, उन शहरों के आस-पास के चरागाह भी उन्हें दें।+
8 ये शहर तुम अपनी विरासत की ज़मीन में से देना।+ इसराएलियों में से जो समूह बड़ा है वह ज़्यादा शहर दे और जो समूह छोटा है वह कम शहर दे।+ एक समूह को विरासत में कितनी बड़ी या कितनी छोटी ज़मीन मिलती है, उस हिसाब से वह अपने कुछ शहर लेवियों को देगा।”