7 धिक्कार है उनके गुस्से पर जो रहम से खाली है। धिक्कार है उनके क्रोध पर जो बहुत खूँखार है।+ मैं उन दोनों को याकूब के देश में बिखरा दूँगा, इसराएल में तितर-बितर कर दूँगा।+
18लेवी याजकों को, यहाँ तक कि पूरे लेवी गोत्र को इसराएलियों के साथ देश में ज़मीन का कोई भाग या विरासत नहीं दी जाएगी। वे उन चढ़ावों में से खाएँगे जो यहोवा के लिए आग में अर्पित किए जाते हैं यानी वे उसके भाग में से खाएँगे।+
4 यूसुफ के वंशजों को दो गोत्र माना जाता था,+ एक मनश्शे और दूसरा एप्रैम।+ लेवियों को ज़मीन का कोई हिस्सा नहीं दिया गया, सिर्फ रहने के लिए शहर दिए गए+ और उनके मवेशियों के लिए चरागाह दिए गए।+