20 फिर यहोवा ने हारून से कहा, “इसराएलियों के देश में तुझे विरासत की कोई ज़मीन नहीं दी जाएगी। वहाँ ज़मीन का कोई भी भाग तुझे नहीं दिया जाएगा।+ इसराएलियों के बीच मैं ही तेरा भाग और तेरी विरासत हूँ।+
24 क्योंकि इसराएली अपनी चीज़ों का जो दसवाँ हिस्सा लाकर यहोवा के लिए दान में देते हैं, वह मैंने लेवियों को विरासत में दिया है। इसलिए मैंने उनसे कहा है, ‘उन्हें इसराएलियों के बीच विरासत की कोई ज़मीन हासिल नहीं करनी चाहिए।’”+
9 इसीलिए लेवियों को अपने बाकी इसराएली भाइयों की तरह देश में ज़मीन का कोई हिस्सा या विरासत नहीं दी गयी। यहोवा ही उनकी विरासत है, जैसे तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने उन्हें बताया था।+
14 उसने सिर्फ लेवी गोत्र को विरासत की कोई ज़मीन नहीं दी।+ क्योंकि उसने वादा किया था कि जो चढ़ावा इसराएल के परमेश्वर यहोवा को आग में अर्पित किया जाता है, वही उनकी विरासत होगा।+
13 क्या तुम नहीं जानते कि जो आदमी मंदिर में पवित्र सेवा से जुड़े काम करते हैं, वे मंदिर से मिली चीज़ें खाते हैं? और जो वेदी के पास सेवा में लगे रहते हैं वे वेदी के साथ बलिदान का हिस्सा पाते हैं?+