-
लैव्यव्यवस्था 7:33-35पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
33 यह हिस्सा यानी दायाँ पैर हारून के उस बेटे का होगा जो शांति-बलि के जानवर का खून और चरबी अर्पित करेगा।+ 34 इसराएली अपनी शांति-बलियों में से जो चढ़ावा हिलाकर देते हैं उसमें से सीना और पवित्र हिस्सा यानी पैर अलग निकालकर मैं हारून याजक और उसके बेटों को देता हूँ। इसराएलियों को यह नियम हमेशा के लिए दिया जाता है।+
35 यहोवा के लिए आग में जलाकर जो चढ़ावा दिया जाता है, उसमें से यह हिस्सा याजकों के लिए यानी हारून और उसके बेटों के लिए अलग रखा जाए। यह आज्ञा उसी दिन दी गयी थी जिस दिन उन्हें याजकों के नाते यहोवा की सेवा करने के लिए हाज़िर किया गया था।+
-