32 लिआ गर्भवती हुई और उसने एक बेटे को जन्म दिया। उसने यह कहकर उसका नाम रूबेन*+ रखा कि “यहोवा ने मेरे मन की तड़प देखी है,+ अब मेरा पति ज़रूर मुझसे प्यार करने लगेगा।”
10 दक्षिण की तरफ तीन गोत्रों से बना वह दल छावनी डालेगा जिसका अगुवा रूबेन गोत्र है।+ रूबेन के बेटों का प्रधान शदेऊर का बेटा एलीसूर है।+11 उसकी सेना में 46,500 आदमियों के नाम लिखे गए।+