20 लिआ ने कहा, “परमेश्वर ने मुझे बढ़िया तोहफा दिया है, अब तो मेरा पति मुझे नज़रअंदाज़ नहीं करेगा। मैंने उसे छ:-छ: बेटे दिए हैं,+ इसलिए वह मुझे ज़रूर बरदाश्त करेगा।”+ उसने इस लड़के का नाम जबूलून*+ रखा।
5 मगर उसने हन्ना को एक खास हिस्सा दिया क्योंकि वह उसी से प्यार करता था। यहोवा ने हन्ना की कोख बंद कर दी थी। 6 हन्ना की सौतन उसे दुख देने के लिए उस पर लगातार ताने कसती थी क्योंकि यहोवा ने उसकी कोख बंद कर दी थी।
24 कुछ दिनों बाद उसकी पत्नी इलीशिबा गर्भवती हुई। वह पाँच महीने तक अपने घर से नहीं निकली। वह कहती थी, 25 “इन दिनों यहोवा* ने मुझ पर मेहरबानी की है। उसने मुझ पर ध्यान दिया है ताकि लोगों के बीच से मेरी बदनामी दूर करे।”+