35 लिआ का फिर से गर्भ ठहरा और उसका एक और लड़का हुआ। उसने कहा, “इस बार मैं यहोवा की तारीफ करूँगी।” उसने अपने चौथे बेटे का नाम यहूदा*+ रखा। इसके बाद लिआ के बच्चे होने बंद हो गए।
3 भेंट के तंबू के पूरब की तरफ, जहाँ सूरज उगता है, तीन गोत्रों से बना वह दल छावनी डालेगा जिसके दल का अगुवा यहूदा गोत्र है। यहूदा के बेटों का प्रधान अम्मीनादाब का बेटा नहशोन है।+4 उसकी सेना में 74,600 आदमियों के नाम लिखे गए।+