17 परमेश्वर ने लिआ की प्रार्थना सुनकर उसका जवाब दिया और वह गर्भवती हुई और उसने याकूब को पाँचवाँ बेटा दिया। 18 लिआ ने कहा, “मैंने अपने पति को दासी दी थी, इसलिए परमेश्वर ने मुझे मेरी मज़दूरी* दी है।” इसलिए लिआ ने अपने इस बेटे का नाम इस्साकार*+ रखा।
5 यहूदा गोत्र के एक तरफ इस्साकार गोत्र छावनी डालेगा। इस्साकार के बेटों का प्रधान ज़ुआर का बेटा नतनेल है।+6 उसकी सेना में 54,400 आदमियों के नाम लिखे गए।+