7 राहेल की दासी बिल्हा एक बार फिर गर्भवती हुई और उसने याकूब को एक और बेटा दिया। 8 तब राहेल ने कहा, “मैंने अपनी बहन से कुश्ती लड़ने में एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा दिया और आखिरकार मैं जीत गयी!” इसलिए उसने इस बच्चे का नाम नप्ताली*+ रखा।
29 दान गोत्र के दूसरी तरफ नप्ताली गोत्र छावनी डालेगा। नप्ताली के बेटों का प्रधान एनान का बेटा अहीरा है।+30 उसकी सेना में 53,400 आदमियों के नाम लिखे गए।+