निर्गमन 25:37 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 37 दीवट पर रखने के लिए सात दीए बनाना जिनके जलने से सामने की पूरी जगह रौशन हो जाएगी।+ निर्गमन 40:24, 25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 24 मूसा ने तंबू के अंदर मेज़ के सामने यानी दक्षिण की तरफ दीवट+ रखा 25 और उसके दीए यहोवा के सामने जलाए,+ ठीक जैसे यहोवा ने उसे आज्ञा दी थी। लैव्यव्यवस्था 24:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 “इसराएलियों को आज्ञा दे कि वे भेंट के तंबू के दीयों को हमेशा जलाए रखने के लिए शुद्ध जैतून का तेल लाकर तुझे दें, जो कूटकर निकाला गया हो।+
24 मूसा ने तंबू के अंदर मेज़ के सामने यानी दक्षिण की तरफ दीवट+ रखा 25 और उसके दीए यहोवा के सामने जलाए,+ ठीक जैसे यहोवा ने उसे आज्ञा दी थी।
2 “इसराएलियों को आज्ञा दे कि वे भेंट के तंबू के दीयों को हमेशा जलाए रखने के लिए शुद्ध जैतून का तेल लाकर तुझे दें, जो कूटकर निकाला गया हो।+