21 लेकिन तू ऐसे कुछ काबिल आदमियों को चुन+ जो परमेश्वर का डर मानते हों, भरोसेमंद हों और बेईमानी की कमाई से नफरत करते हों।+ उन आदमियों को दस-दस, पचास-पचास, सौ-सौ और हज़ार-हज़ार लोगों का प्रधान ठहरा।+
16 इसराएल की मंडली में से इन सभी आदमियों को चुना गया है। ये अपने-अपने पिता के गोत्र के प्रधान+ और हज़ारों इसराएलियों से बने अलग-अलग दल के मुखिया हैं।”+
2 इसके बाद इसराएल के प्रधान,+ जो अपने-अपने पिता के कुल के मुखिया थे, अपनी भेंट ले आए। इसराएल के गोत्रों के ये प्रधान, जिनकी निगरानी में नाम-लिखाई हुई थी,
15 तब मैंने तुम्हारे गोत्रों के उन मुखियाओं को लिया, जो बुद्धिमान और तजुरबेकार थे और उन्हें तुम पर प्रधान ठहराया। मैंने उन्हें हज़ारों, सैकड़ों, पचास-पचास और दस-दस की टोली पर प्रधान ठहराया और तुम्हारे गोत्रों के लिए अधिकारी बनाया।+