6 फिर शाऊल ने केनी लोगों+ से कहा, “तुम अमालेकियों के इलाके से निकल जाओ। कहीं ऐसा न हो कि मैं उनके साथ-साथ तुम्हारा भी सफाया कर दूँ।+ जब इसराएली मिस्र से निकलकर आ रहे थे तब तुमने उन सब पर कृपा की थी,+ इसलिए मैं तुम्हें नाश नहीं करूँगा।” इसलिए केनी लोग अमालेकियों का इलाका छोड़कर चले गए।