12 फिर लूत के मेहमानों ने उससे कहा, “क्या यहाँ तेरा कोई और भी है? तेरे बेटे-बेटियाँ, दामाद जो भी हैं, सबको साथ लेकर इस इलाके से निकल जा! 13 हम इस इलाके को नाश करनेवाले हैं, क्योंकि यहोवा के सामने यहाँ के लोगों के बारे में शिकायतें इतनी बढ़ गयी हैं+ कि यहोवा ने हमें इस शहर का नाश करने भेजा है।”