निर्गमन 3:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 मूसा एक चरवाहा बना और अपने ससुर, मिद्यान के याजक यित्रो+ की भेड़-बकरियाँ चराने लगा। एक दिन वह जानवरों के झुंड को वीराने के पश्चिम की तरफ ले जा रहा था और चलते-चलते वह सच्चे परमेश्वर के पहाड़ होरेब+ के पास पहुँचा। निर्गमन 19:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 फिर मूसा ऊपर पहाड़ पर सच्चे परमेश्वर के पास गया।+ पहाड़ पर से यहोवा ने मूसा से कहा, “तू याकूब के घराने से, इसराएलियों से कहना: निर्गमन 24:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 यहोवा की महिमा का तेज+ सीनै पहाड़+ पर बना रहा और छ: दिन तक पहाड़ बादल से ढका रहा। फिर सातवें दिन परमेश्वर ने बादल में से मूसा को पुकारा। व्यवस्थाविवरण 5:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 हमारे परमेश्वर यहोवा ने होरेब में हमारे साथ एक करार किया था।+
3 मूसा एक चरवाहा बना और अपने ससुर, मिद्यान के याजक यित्रो+ की भेड़-बकरियाँ चराने लगा। एक दिन वह जानवरों के झुंड को वीराने के पश्चिम की तरफ ले जा रहा था और चलते-चलते वह सच्चे परमेश्वर के पहाड़ होरेब+ के पास पहुँचा।
3 फिर मूसा ऊपर पहाड़ पर सच्चे परमेश्वर के पास गया।+ पहाड़ पर से यहोवा ने मूसा से कहा, “तू याकूब के घराने से, इसराएलियों से कहना:
16 यहोवा की महिमा का तेज+ सीनै पहाड़+ पर बना रहा और छ: दिन तक पहाड़ बादल से ढका रहा। फिर सातवें दिन परमेश्वर ने बादल में से मूसा को पुकारा।