-
यहोशू 3:3, 4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 लोगों को आज्ञा दी, “जैसे ही तुम देखो कि तुम्हारे परमेश्वर यहोवा के करार का संदूक लेवी गोत्र के याजकों ने उठा लिया है,+ तो तुम अपनी-अपनी जगह से निकल पड़ना और संदूक के पीछे-पीछे जाना 4 ताकि तुम्हें पता हो कि तुम्हें किस रास्ते जाना है क्योंकि यह रास्ता तुम्हारे लिए नया है। तुम संदूक से करीब 2,000 हाथ* की दूरी रखना, उससे नज़दीक न जाना।”
-