33 तब इसराएली यहोवा के पहाड़+ के सामने से रवाना हुए और तीन दिन तक सफर करते रहे। इस तीन दिन के सफर के दौरान इसराएलियों के लिए आराम करने की जगह तलाशी गयी और पूरे सफर में यहोवा के करार का संदूक+ उनके आगे रहा।+ 34 जब वे अपना पड़ाव उठाकर चलते थे, तो दिन के वक्त यहोवा का बादल+ उनके ऊपर छाया रहता था।