-
गिनती 8:24पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
24 “लेवियों के लिए यह नियम है: जिस लेवी की उम्र 25 साल या उससे ज़्यादा है, वह भेंट के तंबू में काम करनेवाले सेवा-दल में शामिल होगा।
-
-
गिनती 18:2, 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 तू अपने पिता के गोत्र यानी लेवी गोत्र के अपने भाइयों को उस तंबू के पास ला जिसमें गवाही का संदूक रखा है+ ताकि वे तंबू के सामने तेरे साथ रहकर तेरी और तेरे बेटों की सेवा करें।+ 3 तू उन्हें तंबू से जुड़ा जो भी काम सौंपेगा उसे वे पूरा करेंगे। साथ ही, वे तंबू से जुड़ी सभी सेवाएँ करेंगे।+ मगर उन्हें पवित्र जगह के साथ इस्तेमाल होनेवाली चीज़ों और वेदी के पास हरगिज़ नहीं आना चाहिए ताकि वे और उनके साथ-साथ तू भी मर न जाए।+
-
-
1 इतिहास 23:32पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
32 वे भेंट के तंबू यानी पवित्र जगह से जुड़ी सेवाएँ करते और अपने भाइयों यानी हारून के बेटों की मदद करते थे। यहोवा के भवन में उनकी यही ज़िम्मेदारियाँ थीं।
-