30 फिर कालेब ने उन लोगों को शांत करने की कोशिश की जो मूसा के सामने खड़े थे। कालेब ने उनसे कहा, “हम ज़रूर उस देश पर कब्ज़ा कर लेंगे, हम ज़रूर उसे जीत लेंगे। चलो हम फौरन जाकर उस पर हमला करते हैं।”+
30 यपुन्ने के बेटे कालेब और नून के बेटे यहोशू को छोड़, तुममें से कोई भी उस देश में कदम नहीं रख पाएगा+ जिसके बारे में मैंने शपथ खाकर कहा* था कि मैं तुम्हें वहाँ बसाऊँगा।+
18 इसके अलावा, तुम हर गोत्र से एक प्रधान लेना जो ज़मीन का बँटवारा करने में तुम्हारी मदद करेंगे।+19 इन प्रधानों के नाम ये हैं: यहूदा गोत्र+ से यपुन्ने का बेटा कालेब,+