-
2 शमूएल 5:6, 7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
6 एक बार राजा दाविद और उसके आदमी यबूसियों पर हमला करने यरूशलेम के लिए निकल पड़े+ जो वहाँ रहते थे। यबूसियों ने दाविद का मज़ाक बनाते हुए कहा, “तू हमारे इलाके में कभी कदम नहीं रख पाएगा! तुझे भगाने के लिए हमारे अंधे और लूले-लँगड़े ही काफी हैं।” उन्होंने सोचा कि दाविद उनके इलाके में कभी नहीं घुस पाएगा।+ 7 मगर दाविद ने सिय्योन के गढ़वाले शहर पर कब्ज़ा कर लिया जो आज दाविदपुर कहलाता है।+
-