41 तब तुम लोगों ने मुझसे कहा, ‘हमने यहोवा के खिलाफ पाप किया है। अब हम अपने परमेश्वर यहोवा की आज्ञा मानेंगे और जाकर दुश्मनों से लड़ेंगे!’ फिर तुम सबने युद्ध के लिए अपने-अपने हथियार बाँध लिए। तुमने सोचा कि पहाड़ पर चढ़कर दुश्मनों से लड़ना बहुत आसान है।+