-
गिनती 14:39-45पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
39 जब मूसा ने ये बातें सभी इसराएलियों को सुनायीं तो उन्होंने बहुत शोक मनाया। 40 इतना ही नहीं, वे अगले दिन सुबह जल्दी उठे और पहाड़ की चोटी पर चढ़ने लगे। उन्होंने एक-दूसरे से कहा, “हमने पाप किया है। मगर अब हम उस देश में जाने के लिए तैयार हैं जिसके बारे में यहोवा ने हमें बताया है।”+ 41 मगर मूसा ने उनसे कहा, “तुम यहोवा की आज्ञा के खिलाफ होकर वहाँ क्यों जा रहे हो? तुम इसमें कामयाब नहीं हो पाओगे। 42 तुम दुश्मनों से लड़ने के लिए पहाड़ पर मत जाओ, क्योंकि यहोवा तुम्हारे साथ नहीं है। तुम हार जाओगे।+ 43 वहाँ तुम्हारा सामना अमालेकी और कनानी लोगों से होगा,+ वे तुम्हें तलवार से मार डालेंगे। तुमने यहोवा के पीछे चलना छोड़ दिया है, इसलिए यहोवा तुम्हारा साथ नहीं देगा।”+
44 लेकिन लोग इतने गुस्ताख थे कि उन्होंने मूसा की एक न मानी और सीधे पहाड़ पर चढ़ने लगे।+ मगर यहोवा के करार का संदूक छावनी के बीच ही रहा और मूसा भी वहीं ठहरा रहा।+ 45 जब इसराएली पहाड़ पर जाने लगे तो वहाँ रहनेवाले अमालेकी और कनानी नीचे उतर आए और उन्होंने इसराएलियों को मार भगाया और उन्हें दूर होरमा तक खदेड़ दिया।+
-