28तू इसराएलियों में से अपने भाई हारून+ को और उसके बेटे+ नादाब, अबीहू,+ एलिआज़र और ईतामार+ को मेरे सामने हाज़िर होने का आदेश देना ताकि वे याजकों के नाते मेरी सेवा करें।+
5 मैं जिस आदमी को चुनूँगा+ उसकी छड़ी पर कलियाँ फूट निकलेंगी। इस तरह मैं इसराएलियों का कुड़कुड़ाना बंद कर दूँगा+ ताकि वे फिर कभी न मेरे खिलाफ और न ही तुम्हारे खिलाफ कुड़कुड़ाएँ।”+