5 फिर उसने कोरह और उसका साथ देनेवाले सब लोगों से कहा, “कल सुबह यहोवा यह साफ ज़ाहिर कर देगा कि कौन उसका अपना है+ और कौन पवित्र है और किसे उसके पास जाने का अधिकार है।+ परमेश्वर जिस किसी को चुनेगा+ वही उसके पास जाएगा।
10 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “हारून की छड़ी+ वापस गवाही के संदूक के सामने रख दे। यह छड़ी बगावत करनेवालों+ के लिए चेतावनी होगी+ कि वे मेरे खिलाफ कुड़कुड़ाना बंद कर दें ताकि वे मर न जाएँ।”