-
लैव्यव्यवस्था 21:10-12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 जो याजक अपने भाइयों में से महायाजक चुना जाता है, उसे किसी की भी मौत पर अपने बाल बिखरे हुए नहीं रखने चाहिए और न ही अपनी पोशाक फाड़नी चाहिए,+ क्योंकि उसके सिर पर अभिषेक का तेल उँडेला गया है+ और उसे याजकपद सौंपा गया है* ताकि वह याजक की पोशाक+ पहने। 11 महायाजक को किसी भी इंसान की लाश के पास नहीं जाना चाहिए,+ यहाँ तक कि अपने पिता या अपनी माँ की मौत पर भी उसे खुद को दूषित नहीं करना चाहिए। 12 उसे पवित्र-स्थान से बाहर कदम नहीं रखना चाहिए और अपने परमेश्वर के पवित्र-स्थान को दूषित नहीं करना चाहिए,+ क्योंकि परमेश्वर के पवित्र तेल से उसका अभिषेक किया गया है जो उसके समर्पण की निशानी है।+ मैं यहोवा हूँ।
-