2 “इसराएलियों को आज्ञा दे कि वे अपनी छावनी में से ऐसे हर इंसान को बाहर भेज दें, जिसे कोढ़ है+ या जिसे रिसाव होता है+ या जो किसी की लाश को छूने की वजह से अशुद्ध हो गया है।+
9 लेकिन अगर उसके पास अचानक किसी की मौत हो जाए+ तो उसके सिर के बाल दूषित हो जाएँगे जो इस बात की निशानी हैं कि वह परमेश्वर के लिए अलग ठहराया गया है।* उसे उस दिन अपना सिर मुँड़वाना चाहिए+ जिस दिन उसे शुद्ध ठहराया जाएगा। उसे सातवें दिन अपना सिर मुँड़वाना चाहिए।
19 और तुम सब छावनी के बाहर सात दिन तक डेरा डाले रहना। तुममें से जिस-जिसने किसी को मार डाला है या किसी लाश को छुआ है,+ उसे तीसरे और सातवें दिन खुद को शुद्ध करना होगा।+ तुम और वे सभी जिन्हें तुम बंदी बनाकर लाए हो, खुद को शुद्ध करें।