निर्गमन 14:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 तब सच्चे परमेश्वर का स्वर्गदूत,+ जो इसराएलियों के आगे-आगे चल रहा था, वहाँ से हटकर उनके पीछे आ गया। और उनके आगे जो बादल का खंभा था, वह आगे से हटकर उनके पीछे चला गया+ निर्गमन 23:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 मैं एक स्वर्गदूत को तुम्हारे आगे-आगे भेजूँगा+ ताकि रास्ते में वह तुम्हारी हिफाज़त करे और तुम्हें उस जगह पहुँचाए जो मैंने तुम्हारे लिए तैयार की है।+ निर्गमन 33:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 मैं तुम्हारे आगे-आगे एक स्वर्गदूत भेजूँगा+ और मैं कनानियों, एमोरियों, हित्तियों, परिज्जियों, हिव्वियों और यबूसियों को खदेड़ दूँगा।+
19 तब सच्चे परमेश्वर का स्वर्गदूत,+ जो इसराएलियों के आगे-आगे चल रहा था, वहाँ से हटकर उनके पीछे आ गया। और उनके आगे जो बादल का खंभा था, वह आगे से हटकर उनके पीछे चला गया+
20 मैं एक स्वर्गदूत को तुम्हारे आगे-आगे भेजूँगा+ ताकि रास्ते में वह तुम्हारी हिफाज़त करे और तुम्हें उस जगह पहुँचाए जो मैंने तुम्हारे लिए तैयार की है।+
2 मैं तुम्हारे आगे-आगे एक स्वर्गदूत भेजूँगा+ और मैं कनानियों, एमोरियों, हित्तियों, परिज्जियों, हिव्वियों और यबूसियों को खदेड़ दूँगा।+