34 अब तू जा और लोगों की अगुवाई करके उन्हें उस जगह ले जा जिसके बारे में मैंने तुझे बताया है। देख, मेरा स्वर्गदूत तेरे आगे-आगे जाएगा।+ और जिस दिन मैं लोगों से उनके पाप का हिसाब लूँगा उस दिन मैं उन्हें सज़ा दूँगा।”
16 आखिरकार हमने यहोवा की दुहाई दी+ और उसने हमारी सुनी। एक स्वर्गदूत भेजकर+ वह हमें मिस्र से बाहर ले आया। अब हम कादेश शहर में हैं जो तेरे इलाके की सरहद पर है।
9 लेकिन जब मूसा की लाश के बारे में प्रधान स्वर्गदूत+ मीकाएल+ की शैतान* के साथ बहस हुई,+ तो उसने शैतान को बुरा-भला कहकर उसे दोषी ठहराने की जुर्रत नहीं की+ बल्कि यह कहा, “यहोवा* तुझे डाँटे।”+