7 इन आदमियों ने जाकर मिद्यानियों से युद्ध किया, ठीक जैसे यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी और उन्होंने हर मिद्यानी आदमी को मार डाला। 8 उन्होंने मिद्यान के पाँच राजाओं को भी मार डाला जिनके नाम थे एवी, रेकेम, सूर, हूर और रेबा। उन्होंने बओर के बेटे बिलाम+ को भी तलवार से मार डाला।