-
उत्पत्ति 38:7-10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 मगर यहूदा का पहलौठा एर यहोवा की नज़र में दुष्ट था, इसलिए यहोवा ने उसे मार डाला। 8 तब यहूदा ने अपने दूसरे बेटे ओनान से कहा, “तू देवर-भाभी विवाह के रिवाज़ के मुताबिक अपने भाई की विधवा से शादी कर और अपने भाई का वंश चला।”+ 9 मगर ओनान जानता था कि उसके भाई की विधवा से उसका जो बच्चा होगा वह उसका अपना नहीं कहलाएगा।+ इसलिए अपने भाई की विधवा से संबंध रखते वक्त उसने अपना वीर्य धरती पर गिरा दिया, क्योंकि वह अपने भाई के लिए कोई संतान नहीं पैदा करना चाहता था।+ 10 उसका यह काम यहोवा की नज़र में बुरा था इसलिए उसने ओनान को भी मार डाला।+
-