26 जब यहूदा ने वे चीज़ें ध्यान से देखीं तो उसने कहा, “दोषी वह नहीं, मैं हूँ क्योंकि मैंने उसे अपने बेटे शेलह की पत्नी नहीं बनाया।”+ इसके बाद यहूदा ने फिर कभी तामार के साथ संबंध नहीं रखे।
21 यहूदा के बेटे शेलह के बेटे+ ये थे: एर जो लेका का पिता था, लादा जो मारेशाह का पिता था, अशबेआ के घराने के परिवार जो बेहतरीन कपड़े तैयार करने का काम करते थे,