उत्पत्ति 38:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 मगर फिर उस बच्चे ने अपना हाथ अंदर खींच लिया और जैसे ही उसने ऐसा किया, उसका भाई बाहर आया। यह देखकर धाई चौंक गयी और बोली, “तू तो खुद ही दरार बनाकर निकल आया!” इसलिए उस लड़के का नाम पेरेस*+ रखा गया। रूत 4:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 पेरेस की यह वंशावली है:+ पेरेस से हेसरोन पैदा हुआ,+ मत्ती 1:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 यहूदा से पेरेस और जेरह पैदा हुए+ जिनकी माँ तामार थी,पेरेस से हेसरोन पैदा हुआ,+हेसरोन से राम,+
29 मगर फिर उस बच्चे ने अपना हाथ अंदर खींच लिया और जैसे ही उसने ऐसा किया, उसका भाई बाहर आया। यह देखकर धाई चौंक गयी और बोली, “तू तो खुद ही दरार बनाकर निकल आया!” इसलिए उस लड़के का नाम पेरेस*+ रखा गया।