उत्पत्ति 38:30 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 30 उसके बाद उसका भाई बाहर निकला, जिसके हाथ पर सुर्ख लाल धागा बँधा था। उसका नाम जेरह+ रखा गया। 1 इतिहास 2:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 यहूदा के बेटे पेरेस+ और जेरह, उसकी बहू तामार+ से पैदा हुए। यहूदा के कुल मिलाकर पाँच बेटे थे।