9 जैसे ही मूसा तंबू के अंदर जाता, बादल का खंभा+ तंबू के द्वार पर उतर आता और अंदर जब परमेश्वर मूसा से बात कर रहा होता तो यह खंभा वहीं द्वार के पास ठहरा रहता।+
38 दिन के वक्त यहोवा का बादल डेरे के ऊपर छाया रहता और रात को उसके ऊपर आग रहती थी। यह नज़ारा इसराएल के सारे घराने को पूरे सफर के दौरान दिखायी देता रहा।+