उत्पत्ति 10:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 कनानियों की सरहद सीदोन से लेकर दूर गाज़ा+ के पास गरार+ तक और लाशा के पास सदोम, अमोरा,+ अदमा और सबोयीम+ तक फैली थी। उत्पत्ति 15:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 उस दिन यहोवा ने अब्राम के साथ एक करार किया+ और उससे कहा, “मैं तेरे वंश* को यह देश दूँगा,+ जो मिस्र की नदी से लेकर महानदी फरात तक फैला है,+ यहोशू 1:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 जहाँ भी तुम्हारे कदम पड़ेंगे वह जगह तुम्हारी हो जाएगी, जैसा मैंने मूसा से वादा किया था।+
19 कनानियों की सरहद सीदोन से लेकर दूर गाज़ा+ के पास गरार+ तक और लाशा के पास सदोम, अमोरा,+ अदमा और सबोयीम+ तक फैली थी।
18 उस दिन यहोवा ने अब्राम के साथ एक करार किया+ और उससे कहा, “मैं तेरे वंश* को यह देश दूँगा,+ जो मिस्र की नदी से लेकर महानदी फरात तक फैला है,+