-
गिनती 32:20-22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
20 मूसा ने उनसे कहा, “तुम हथियार लेकर यहोवा के सामने युद्ध करने जाओ।+ 21 तुममें से हर कोई हथियार बाँधकर यहोवा के सामने यरदन पार जाए और उसके दुश्मनों से तब तक लड़े जब तक कि वह उन्हें भगा नहीं देता+ 22 और पूरा देश यहोवा के सामने इसराएलियों के अधिकार में नहीं आ जाता।+ इसके बाद तुम यहाँ लौट सकते हो+ और तब तुम यहोवा और इसराएलियों के सामने दोषी नहीं ठहरोगे। और तब यहोवा के सामने यह इलाका तुम्हारे अधिकार में हो जाएगा।+
-