8 उनके साथ ये लेवी भी थे: शमायाह, नतन्याह, जबद्याह, असाहेल, शमीरामोत, यहोनातान, अदोनियाह, तोबियाह और तोब-अदोनियाह। साथ ही, याजक एलीशामा और याजक यहोराम भी थे।+ 9 वे यहोवा के कानून की किताब अपने साथ लिए हुए यहूदा में सिखाने लगे।+ उन्होंने सभी शहरों में घूम-घूमकर लोगों को सिखाया।