-
नहेमायाह 8:7, 8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 फिर लेवियों में से येशू, बानी, शेरेब्याह,+ यामीन, अक्कूब, शब्बतै, होदियाह, मासेयाह, कलीता, अजरयाह, योजाबाद,+ हानान और पलायाह लोगों को कानून में लिखीं बातें समझाने लगे।+ लोग खड़े-खड़े उनकी बातें सुनते रहे। 8 लेवी सच्चे परमेश्वर के कानून की किताब पढ़कर सुनाते रहे। वे उसमें लिखी बातें खुलकर समझाने और उनका मतलब बताने लगे। इस तरह, पढ़ी जानेवाली बातों को समझने में उन्होंने लोगों की मदद की।*+
-
-
यहेजकेल 44:23, 24पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
23 ‘याजकों को चाहिए कि वे मेरे लोगों को पवित्र और आम बातों के बीच और शुद्ध और अशुद्ध बातों के बीच फर्क करना सिखाएँ।+ 24 उन्हें न्यायी बनकर मुकदमों की सुनवाई करनी चाहिए+ और मेरे न्याय-सिद्धांतों के मुताबिक फैसला करना चाहिए।+ उन्हें मेरे सभी त्योहारों के नियमों और विधियों का पालन करना चाहिए+ और मेरे सब्तों को पवित्र मानना चाहिए।
-