व्यवस्थाविवरण 33:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 लेवी के बारे में उसने कहा,+ “तेरा* तुम्मीम और ऊरीम+ तेरे वफादार जन का है,+जिसे तूने मस्सा में परखा था।+ तू मरीबा के सोते के पास उससे झगड़ने लगा।+ व्यवस्थाविवरण 33:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 वे याकूब को तेरे न्याय-सिद्धांत+और इसराएल को तेरा कानून सिखाएँ।+ वे तेरे लिए धूप चढ़ाएँ जिसकी सुगंध पाकर तू खुश होता है+और तेरी वेदी पर पूरा-का-पूरा चढ़ावा अर्पित करें।+
8 लेवी के बारे में उसने कहा,+ “तेरा* तुम्मीम और ऊरीम+ तेरे वफादार जन का है,+जिसे तूने मस्सा में परखा था।+ तू मरीबा के सोते के पास उससे झगड़ने लगा।+
10 वे याकूब को तेरे न्याय-सिद्धांत+और इसराएल को तेरा कानून सिखाएँ।+ वे तेरे लिए धूप चढ़ाएँ जिसकी सुगंध पाकर तू खुश होता है+और तेरी वेदी पर पूरा-का-पूरा चढ़ावा अर्पित करें।+