30 और उसने ज़ोर से प्रार्थना की, “मुझे अपने साथ-साथ इन पलिश्तियों को भी खत्म करने दे।” फिर शिमशोन ने पूरा ज़ोर लगाकर उन खंभों को धक्का दिया और पूरा-का-पूरा घर पलिश्ती सरदारों और सभी लोगों पर आ गिरा।+ शिमशोन ने जीते-जी जितने लोगों को मारा था, उससे कहीं ज़्यादा लोगों को उसने अपनी मौत के दिन मारा।+