28 मूसा 40 दिन और 40 रात वहीं पहाड़ पर यहोवा के पास रहा। इतने दिन तक उसने न रोटी खायी और न पानी पीया।+ परमेश्वर ने दोनों पटियाओं पर अपने करार की बातें यानी दस आज्ञाएँ* लिखकर उसे दीं।+
4 तब यहोवा ने उन पटियाओं पर वे दस आज्ञाएँ*+ लिखीं जो उसने पहली पटियाओं पर लिखी थीं+ और मुझे दे दीं। ये वही आज्ञाएँ थीं जो यहोवा ने तुम्हारी पूरी मंडली को+ पहाड़ पर आग में से बात करते वक्त दी थीं।+